सीतामढ़ी, जून 10 -- सीतामढ़ी। पुलिस अधीक्षक अमित रंजन रविवार की देर रात जिले की सड़कों पर उतरे। उन्होंने शहर के विभिन्न हिस्सों में रैंडम वाहन जांच अभियान चलाया। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष जांच अभियान में गश्ती गाड़ियों, डायल-112 की टीमों और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की सक्रियता की भी गहन जांच की गई। कई स्थानों पर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई और पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। गश्ती दल और डायल 112 की टीमों की औचक जांच के दौरान दो पुलिसकर्मी बिना नेम प्लेट के मिले। इस पर फटकार लगाया और कार्रवाई की चेतावनी दी। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर रुककर स्वयं आने-जाने वाले वाहनों को रोककर एसपी ने उनकी तलाशी ली और कागजात का जांच किया। इसके बाद देर रात जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन जांच की गई। सदर एसडीपीओ...