आगरा, जून 21 -- थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात तंबाकू से लदे ट्रैक्टर ट्राली पर बैठकर आ रहे एक मजदूर को विद्युत तारों की चपेट में आने से करंट लग गया। उसे रात में ही सीएचसी पटियाली लाया गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल में मृत घोषित किए जाने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली है। घटनाक्रम के अनुसार शुक्रवार की रात एक ट्रैक्टर ट्राली में तंबाकू के बंडल भरकर लाए जा रहे थे। ट्राली के ऊपर मजदूर 30 वर्षीय रचनवीर पुत्र ठाकुरदास निवासी उस्मानपुर थाना सिकन्दरपुर वैश्य बैठा हुआ था। जैसे ही ट्रैक्टर-ट्राली रुस्तमपुर के समीप से गुजरा, तभी ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन ने रचनवीर को अपनी चपेट में ले लिया। विद्युत तारों में करंट का प्रवाह बना हुआ था। करंट लगने से रचनवीर गंभीर रूप से झुलस...