हापुड़, जनवरी 29 -- मौनी अमावस्या पर मोक्ष दायिनी गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही नेशनल हाईवे को जाम के झाम से मुक्त रखने को व्यापक स्तर पर बंदोबस्त करते हुए पीएसी बटालियन और जनपद के कई थानों से पुलिस बुलाई गई है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान ब्रजघाट गंगानगरी समेत लठीरा के कच्चे घाट और रानी द्रौपदी की सैरगाह रही महाभारत कालीन पुष्पावती पूठ में आज मौनी अमावस्या के उपलक्ष्य में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ मोक्षदायिनी गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाकर विभिन्न अनुष्ठान संपन्न करेगी। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दूरस्थ जनपदों से श्रद्धालुओं का आगमन मंगलवार की दोपहर को ही प्रारंभ हो चुका है, जिसमें दिन ढलते ही बड़े स्तर पर तेजी आनी तय है। इस दौरान वाहनों का दबाव बढऩे...