शामली, जुलाई 14 -- गत शनिवार देर रात्रि हुई मूशलाधार बारिश के बाद पूरे शहर में जलभराव हो गया। कई स्थानों पर लोगों के घरों में पानी भर गया और परेशानियों का सामना करना पड़ा। रविवार को सड़कों पर कीचड़ फैला रहा और लोगों को आने जाने में दुश्वारियां हुई। गत शनिवार देर रात अचानक आसमान में काले बादल छाए गए और मूशलाधार बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटा चली मूशलाधार बारिश से पूरे शहर में जलभराव हो गया। गली-मोहल्लों में पानी भरा रहा। कई स्थानों पर जलभराव दिन निकलने तक रहा। शहर के मोहल्ला पंसारियान, नई बस्ती, बरखंडी रोड, कलंदरशाह, कैराना रोड, वीवी इंटर कालेज रोड, कबाडी बाजार आदि स्थानों पर जलभराव होने से नागरिकों को दिक्कतें हुई। रविवार सवेरे जब लोग घरों से बाहर निकले तो सड़कों पर कीचड़ फैला हुआ था। बाजारों में दुकानदारों ने दुकाने खोली तो उन्होने देखा ...