देहरादून, दिसम्बर 22 -- हरिद्वार। जमालपुर कलां सीतापुर के सोशल एनक्लेव के एक घर में देर रात अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि आग लगने के दौरान घर पर कोई मौजूद नहीं थी। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घर में आग की सूचना फायर टीम की दी। सूचना पर दो फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुंची। भीषण धुएं और आग का सामना करते हुए आग को पूरे घर में फैलने से फायर टीम ने रोक। आग लगने से घर में रखी अलमारी, टीवी, बेड, बिस्तर, फर्नीचर आदि जलकर राख हो गए। फायर टीम ने घंटो की मशक्कत के बाद आग को काबू गया। एफएसओ बीरबल सिंह ने बताया कि अंकित वर्मा पुत्र विजय वर्मा के घर में आग की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...