बस्ती, फरवरी 19 -- बस्ती। एसपी जीआरपी गोरखपुर संदीप कुमार मीना रात अचानक बस्ती रेलवे स्टेशन पहुंचे। अधिकारियों की टीम के साथ उन्होंने रेलवे स्टेशन का कोना-कोना देखा। यात्रियों की सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद से रेलवे प्रशासन, जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी सतर्कता दिखा रहे हैं। जिन रेलवे स्टेशन से कुंभ जाने वाले यात्रियों की ज्यादा भीड़ निकल रही है, वहां के लिए विशेष योजना तैयार की जा रही है। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर होल्डिंग एरिया की व्यवस्था की जा रही है। रेलवे प्लेटफार्म पर भीड़ ज्यादा होने पर क्राउड मैनेजमेंट कैसे किया जाएगा, इसकी भी रूपरेखा अधिकारी तैयार कर रहे हैं। अधिकारियों का मानना है कि अभी भी कुछ विशेष अवसरों व अव...