मुंगेर, मई 10 -- मुंगेर, निज संवाददाता। अपराध की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार की देर रात एसपी के निर्देशन में जिला के सभी थानों की पुलिस द्वारा विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। इस दरम्यान रात में सड़कों पर गुजरने वाले वाहनों की डिक्की की सघन तलाशी ली गई और बेवजह रात में सड़कों पर घूमने वालों से पूछताछ की गई। एसपी सैयद इमरान मसूद खुद रात 9 बजे के बाद शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ सड़कों पर भ्रमण कर बेवजह घूमने वालों से पूछताछ किए। एसपी ने बेवजह रात में घुमने वालों को रात में बिना मतलब के नहीं घूमने की हिदायत दी। एसपी की मौजूदगी में पुलिस द्वारा दोपहिया, चारपहिया वाहनों की सघन तलाशी ली गई। एसपी ने बताया कि थानों की पुलिस द्वारा होटलों में भी सर्च अभियान चलाया गया। समकालीन अभियान के दौरान गंभीर...