सिद्धार्थ, दिसम्बर 4 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। इटवा थाने के सिरसिया रोड निवासी विवाहिता लक्ष्मी की संदिग्ध मौत के बाद मंगलवार को हालात देर रात तक तनावपूर्ण रहे। पोस्टमार्टम के बाद मायके पक्ष आरोपितों की गिरफ्तारी पर अड़े रहे और थाने के बाहर इटवा डुमरियागंज मार्ग पर बैठकर जाम भी लगाया। विरोध इतना बढ़ा कि पुलिस और प्रशासन को मौके पर पहुंचना पड़ा। इसके बाद देर रात पुलिस ने शव का अंतिम सस्कार कराया। मामले की जानकारी होते ही एसडीएम कुणाल, सीओ परवीन प्रकाश और इटवा, मिश्रौलिया, गोल्हौरा, डुमरियागंज थानों की फोर्स पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद मायके पक्ष को समझाया गया। अधिकारी आरोपितों के जल्द गिरफ्तारी करने का भरोसा देते रहे, तब जाकर जाम हट सका। लक्ष्मी बस्ती जिले के फेरसम गांव निवासी स्वर्गीय हरीराम सोनी की बेटी थी। उसकी शादी वर्ष 2021 में विव...