मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- मुरादाबाद। एसएसपी सतपाल अंतिल के निर्देश पर जनपदीय पुलिस ने देर रात शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनमानस में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस टीमें गली-मोहल्लों, बाजारों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर सक्रिय दिखाई दी। कटघर, मूंढापांडे, सदर कोतवाली, गलशहीद, मुगलपुरा, नगफानी, सिविल लाइंस और पाकबड़ा थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमें रात में सड़कों पर उतरीं और पैदल गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की। पुलिस ने देर रात घूमने वालों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...