लखनऊ, सितम्बर 19 -- कैसरगंज इलाके के जयसिंहपुर व निम्दीपुर गांव के बीच सरयू नदी में नाव पलटने से बुधवार को अजय निषाद (28), गोपी निषाद (18) और अंकुश निषाद (20) की मौत हो गई थी। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद देर रात गोपी निषाद और अंकुश का शव राजाजीपुरम हैदर कैनाल झुग्गी बस्ती में पहुंचा। शव पहुंचते ही पूरी बस्ती में मातम पसर गया। रिश्तेदारों और बस्ती वालों की भीड़ जुट गई। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे दोनों शव कैम्पवेल रोड स्थित कब्रिस्तान ले जाए गए। वहां दफना दिया गया, जबकि अजय के शव का अंतिम संस्कार बहराइच स्थित उनके जयसिंहपुर निम्दीपुर गांव में हुआ। अजय कुमार निषाद की पत्नी का कुछ दिन पहले देहांत उनके पैतृक आवास जयसिंहपुर में हो गया था। बुधवार को तेरहवीं थी। इस लिए गोपी और अंकुश दोनों साथ में तेरहवीं संस्कार में शामिल होने गए थे। तेरहवीं के...