आगरा, अप्रैल 18 -- सोरों। कोतवाली क्षेत्र के पचौरा जंगल के समीप खेत में बुधवार की रात एक युवक का शव पड़ा मिला। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। शिनाख्त के बाद उसके एक दिन पहले ही घर से लापता होने की जानकारी मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात करीब आठ बजे कोतवाली में जानकारी मिली कि पचौरा जंगल महाराजपुर के बीच में तारा सिंह निवासी कुंवरपुर के खाली खेत में एक युवक का शव पड़ा है। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की शिनाख्त 35 वर्षीय अजयपाल पुत्र रक्षपाल निवासी महाराजपुर के रूप में हुई। फील्ड यूनिट ने घटना स्थल से साक्ष्य संकलित किए। मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला। पुलिस की मानें तो मृतक का शव करीब 28 घंटे पुराना प्रतीत हुआ, जिससे पूरे श...