आगरा, जनवरी 1 -- कोतवाली क्षेत्र के होडलपुर गांव में बुधवार की देर रात दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों ही पक्षों में लाठी डंडे चले। इसमें एक पक्ष से पिता-पुत्र को गंभीर चोट आई हैं। एक घायल को जिला अस्पताल से बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक होडलपुर में बरकुला रोड पर बुधवार की रात करीब साढ़े 11 बजे दो पक्षों में मारपीट की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना की जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि शराब पीने को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद में चले लाठी डंडों में अभिनव मिश्रा पुत्र मनोज कुमार, मनोज कुमार पुत्र हरी बाबू शर्मा निवासीगण होडलपुर सोरों घायल हो गए। दोनों घायलों को सोरों सीएचसी लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अभिनव मिश्रा को बेहतर उपचार के लिए उ...