पूर्णिया, सितम्बर 28 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी थानाक्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज टू पंचायत के वार्ड नंबर एक गंगली गांव निवासी अविनाश कुमार मिश्र पिता लीलानंद मिश्र ने शुक्रवार की देर रात अज्ञात अपराधियों द्वारा दरवाजा एवं तथा खड़ी कार पर गोलीबारी का आरोप लगाया है। उसने बताया कि वे अपने घर में सो रहे थे। सोने से एक से डेढ़ घंटा पहले गांव के अन्य लड़कों के साथ काली मंदिर के लिए ट्रैक्टर से पाइप लेकर घर पहुंचा था तथा ट्रैक्टर के पीछे कर खड़ी कर रखी थी। देर रात तकरीबन 1:45 बजे से 2:00 के बीच पटाखा जैसी आवाज हुआ। वहां शादी में अक्सर पटाखा छोड़ा जाता है इसलिए इस ओी ध्यान नहीं दिया। परंतु थोड़ी देर के बाद फिर आवाज हुई जब तक घर का दरवाजा खोलकर बाहर निकले तब तक तीसरी आवाज सुनाई दी। बाहर निकलने पर कुछ जलने की गंध आ रही थी तथा देखा कि घर से कुछ दूर...