पाकुड़, जून 11 -- अमड़ापाड़ा। अलग-अलग तीन दुकानों में मंगलवार की देर रात आग लगने से दुकान का सामान जलकर राख हो गया। इस घटना से तीनों दुकान मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप घटी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात तकरीबन 11 बजे के बाद सभी दुकानदार अपना-अपना दुकान बंद कर घर चला गया था। उसमें से नास्ता दुकान, फर्नीचर दुकान व एक गुमटी में आग लग गया। आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है। आग की लपटे देख लोगों की भीड़ जमा हो गया। आग बुझाने को लेकर स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही बीजीआर एवं डीबीएल कोल कंपनी की पानी गाड़ी पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया। आग की लपटे काफी तेज होने के कारण काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार संतोष पाल का नास्ता...