मुंगेर, नवम्बर 7 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मतदान समाप्ति के पश्चात आरडीएंड डीजे कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में देर रात तक पीठासीन पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी के साथ ईवीएम जमा करने के लिए पहुंचते रहे। जिला के तीनों विधान सभा क्षेत्र में बने 1208 मतदान केंद्रों का ईवीएम और वीवीपैट मशीन वाहन से लेकर पीठासीन पदाधिकारी सुरक्षा बलों के साथ शाम 6 बजे के बाद पहुंचने लगे। जो सिलसिला देर रात तक जारी रहा। ईवीएम लेकर आरडीएंड डीजे कालेज आने वाले वाहनों के कारण ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए प्रशासन के द्वारा बनाए गए रूट चार्ट के अनुसार सभी वाहन स्ट्रांग रूम के कैम्पस तक पहुंच कर ईवीएम अनलोड करने के बाद निर्धारित रूट से वापस होते रहे। आरडीएंड डीजे कालेज में बने स्ट्रांग रूम में 14 नवंबर को तीनों विधानसभा की मतगणना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...