मैनपुरी, नवम्बर 6 -- शहर के अमन इंटरनेशनल स्कूल में आयुष विभाग से संबद्ध आयुर्वेद एवं अष्टांग योग जागरूकता शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। जनपद से आए डॉ. एस.पी. सिंह (25 शैय्या चिकित्सालय मैनपुरी), डा. कुलदीप वर्मा एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह ने प्रतिभाग किया। संस्था निदेशक नितिन चौहान, मुख्य संरक्षक सौरभ उपाध्याय, प्रधानाचार्य डा. गौरव अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। शिविर में डा. एसपी सिंह ने कहा कि आजकल लोगों की दिनचर्या एवं खान-पान असंतुलित हो गया है, जिसके चलते आने वाले समय में कई बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि देर रात तक मोबाइल चलाने से निद्रा में कमी आती है, जो शारीरिक एवं मानसिक रोगों का प्रमुख कारण बनती जा रही है। उन्होंने छात्रों को पर्याप्त नींद लेने और दैनिक दिनचर्या में सुधार करने की सलाह दी...