मऊ, अक्टूबर 6 -- दोहरीघाट,हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित रामघाट पर प्रशासन की कड़ी निगरानी में दुर्गा प्रतिमाओं का सरयू नदी में विसर्जन का सिलसिला रविवार को तीसरे दिन भी देर रात तक जारी रहा। कस्बे के चौहान चौक से लेकर रामघाट तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को ठीक करते दिखाई दिए। ढोल नगाड़ों एवं डीजे के धुन पर नाचते गाते अबीर उड़ाते हुए भक्त प्रतिमाएं लेकर पहुंच रहे है। एक-एक कर सभी प्रतिमाओं का सरयू नदी से विसर्जन कराया जा रहा है। क्षेत्र के नईबाजार, कोरौली, शाहपुर, बेलौली, बसियाराम, गोड़ौली सहित आस-पास के जनपदों की करीब 40 से अधिक दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार की रात तक किया गया। वहीं अब तक 185 से अधिक दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन सरयू नदी में हो चुका है। विसर्जन के लिए आने वाली प्रतिमाओं को ...