रामपुर, नवम्बर 7 -- अमरोहा में लगने वाले तिगरी मेले के चलते किए गए रूट डायवर्जन बुधवार देर रात तक लागू रहा। इसको लेकर यातायात पुलिस ने हाईवे पर जगह-जगह बैरियर लगाए थे। हाईवे के सर्विस रोड पर डबल लेन में ट्रक लगे होने के कारण शहजादनगर से जीरो प्वाइंट होते हुए शादी की मढैया तक भीषण जाम लग गया। देर रात को जाम खुलवाने के लिए तीन जगह बेरीकेडिंग खुलवाकर ट्रैफिक को निकवाना पड़ा। उधर, गुरूवार शाम को शहर में भी जाम लग गया। अमरोहा जिले में गंगा नदी के तट पर विशाल तिगरी मेला लगा है। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के चलते मंगलवार से ही रूट डायवर्ट किया गया था। रूट डायवर्ट होने के कारण रामपुर रोड की ओर से भी भारी वाहन अमरोहा की तरफ नहीं भेजे गए। वाहनों को डायवर्ट करने के लिए अजीतपुर पर डायवर्जन प्वाइंट बनाया गया था। यहां यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात किय...