भागलपुर, मई 9 -- भागलपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच शरहद पर बढे तनाव को लेकर देश भर का सिविल डिफेंस भी अलर्ट पर है। बिहार राज्य में इसको लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों की पुलिस के लिए मोडस ऑपरेंडी जारी किया गया। जिसमें सभी जिलों में मौजूद थानों की पुलिस को अपने अपने क्षेत्र में मौजूद होटलों, लॉज, धर्मशाला, हॉस्टलों आदि की जांच करने का निर्देश दिया गया है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के पाये जाने पर तत्काल उन्हें हिरासत में लेकर सत्यापन के लिए थाना ले जायें। पूरी तरह से सत्यापित किये जाने के बाद ही उन्हें छोडा जाये। अलर्ट के बीच संवेदनशील जिलों में अति संवेदनशील इलाकों पर भी निगरानी करने और ज्यादा से ज्यादा आसूचनाओं का संकलन करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सुबह से ही जिला पुलिस चप्पे-चप्पे पर एक्टिव दिखी। पुलिस की कुछ टीमें शहर के ...