गुड़गांव, दिसम्बर 7 -- सोहना, संवाददाता। सोहना पुलिस ने गांवों को अपराध मुक्त बनाने और अपराध पर शिकंजा कसने के लिए ग्रामीण समुदाय से सहयोग मांगा है। पुलिस ने देर रात में पटाखे चलाने से लेकर अधिक आवाज में डीजे बजाने पर भी सख्त पाबंदी लगा दी है। रविवार को सदर थाना सोहना परिसर में ग्रामीण पंच, सरपंच, नंबरदार और गणमान्य लोगों के साथ सद्भावना बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखपाल ने की। थाना प्रभारी ने बैठक में कहा कि सरपंचों को अपने गांव स्तर पर ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहा गया है, ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने सभी को साथ मिलकर अपराध की रोकथाम करने का आह्वान किया। किसी भी अपराध को रोकने के लिए पुलिस को 112 नंबर पर या एसएचओ को व्हाट्सएप पर भी सूचना दी जा सकती है। थाना प्रभारी ने ...