गुड़गांव, अक्टूबर 9 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-57 में मंगलवार देर रात बिना अनुमति के डीजे बजाने की शिकायत पर पहुंचे पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौच कर हाथापाई की गई। लोगों ने पुलिस ईआरवी पर डंडे मारते हुए पथराव किया। हवलदार की वर्दी पर लगा बॉडी कैमरा छीना लिया गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार ईआरवी-272 के इंचार्ज हवलदार कर्मपाल ने सेक्टर-56 थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उन्हें सेक्टर-57 में देर रात डीजे बजाए जाने की सूचना मिली थी। उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची। वहां देर रात तक तेज आवाज में डीजे बज रहा था। पुलिस टीम ने डीजे बजाने की अनुति दिखाने को कहा। इस पर कुछ लोग उत्तेजित हो गए। पुलिस टीम के साथ गाली-गलौज करने लगे। एक व्यक्ति ने ईएचसी कर्मपाल की वर्दी पर लगा सरकारी बॉडी कैमरा छीन लिया। भीड़ ने...