कन्नौज, नवम्बर 1 -- तालग्राम, संवाददाता। कस्बे के सब्जी मंडी स्थित देशी शराब का ठेका इन दिनों चर्चाओं में है। निर्धारित समय सीमा के बाद भी देर रात तक शराब बिकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ठेका का शटर आधा बंद कर कर्मचारियों को शराब बेचते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो ने आबकारी विभाग और स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। दरअसल नगर के सब्जी मार्केट के देशी शराब ठेका के पास ही बीते दस दिनों से भव्य रात्रिकालीन रामलीला महोत्सव का आयोजन चल रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु और परिवारजन आयोजन स्थल पर पहुंचते हैं। लेकिन देर रात तक ठेका से शराब बिक्री होने से शराबियों की भीड़ बढ़ने लगी है। जिससे माहौल बिगड़ ...