लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- महंगापुर निवासी एक ग्रामीण के घर विशालकाय मगरमच्छ आ पहुंचा। मगरमच्छ को देख घर के लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर नदी में ले जाकर छोड़ दिया। वन चौकी परसपुर के क्षेत्र के महंगापुर में गुरुवार की देर रात बलविंदर सिंह के घर एक विशालकाय मगरमच्छ आ पहुंचा। गृह स्वामी के मुताबिक रात लगभग बारह बजे एक मगरमच्छ उनके आंगन में आ गया जिसे देखकर उन्होंने शोर मचाया तो मगरमच्छ कमरे का दरवाजा तोड़ता हुआ कमरे में घुस गया और वहां रखे तख्त पर लेट गया। मामले की सूचना वन चौकी परसपुर को सुबह दी गई। सूचना पर वन चौकी प्रभारी राकेश कुमार पटेल अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पकड़े गए मगरमच्छ को वन ...