गढ़वा, दिसम्बर 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। रविवार देर रात गश्ती के दौरान सदर एसडीएम संजय कुमार ने दो संदिग्ध ट्रैक्टरों को पकड़ा। पहला ट्रैक्टर नहर चौक के पास रोका गया। उसपर कोई नंबर नहीं लिखा था। ट्रॉली लगे इस ट्रैक्टर में एक ड्राइवर सहित तीन मजदूर सवार थे। उक्त ट्रैक्टर डंडई निवासी शंभू साव का बताया गया है। मामले में इंजन नंबर और चेसिस नंबर के आधार पर परिवहन विभाग की सहायता से नियमानुसार अर्थदंड अधिरोपित करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरा ट्रैक्टर बाइपास फोर लेन में पकड़ा गया। उसमें अवैध बालू परिवहन से संबंधित पर्याप्त प्रमाण पाए गए। उक्त ट्रैक्टर पतरिया के पिंटू तिवारी उर्फ विनीत तिवारी का बताया जा रहा है। ट्रैक्टर के साथ कथित वाहन मालिक स्वयं बिना नंबर वाली बाइक के साथ मौजूद था। इस मामले में एसडीएम द्वारा संबंधित व्यक्ति पर निरोधक क...