मेरठ, नवम्बर 26 -- मेरठ। खैरनगर धोबी के छत्ते के सामने मंगलवार देर रात वेब सर्वे अपार्टमेंट की खुदाई के दौरान बराबर में बना मकान गिरने से हड़कंप मच गया। इस दौरान दंपति मलबे में दबकर घायल हो गए। तेज धमाके से इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना पर सीओ कोतवाली समेत तीन थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य में जुट गया। घायल पति-पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, खैरनगर निवासी सुल्तान खान वेब सर्वे अपार्टमेंट के नाम से बिल्डिंग बना रहे हैं। बिल्डिंग में मंगलवार दिन बेसमेंट का खुदाई का काम चल रहा था। पिलर भरने के दौरान पड़ोसी हसन वाकर का मकान जोरदार धमाके के साथ ढह गया। इस दौरान हसन वाकर और उनकी पत्नी हिना मलवे में दब गए। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर घटना की जानकारी दी। स...