हाथरस, अगस्त 25 -- हाथरस। देर रात को शहर के मोहल्ला विभव नगर में गाली गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला विभव नगर निवासी चांद तारा पत्नी इस्लाम ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि रात को करीब 11 बजे पति इस्लाम घर पर सो रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान मोहल्ले के अब्दुल, समीर, जमील, शरीफ आए और गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट करने लगे। जिससे पति घायल हो गए। शिकायत के बाद पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...