हाथरस, अगस्त 27 -- - यहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में किया गया अलीगढ़ रेफर हाथरस, संवाददाता। शहर के मोहल्ला बाला पट्टी में महिला अचानक से छत से गिर कर घायल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला बाला पट्टी निवासी 40 वर्षीय शशी पत्नी राजाराम पैर फिसलने से छत से गिर कर घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई। महिला को उपचार के लिए परिवार के लोग जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे उपचार दिया और फिर गंभीर हालत में महिला को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...