पटना, सितम्बर 9 -- शिक्षक देर रात को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन नहीं करेंगे। पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी साकेत रंजन ने ऐसी शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को इस बाबत आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि आवश्यकता पड़ने पर ही शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) के सरकारी मोबाइल नंबर पर मैसेज करें। ताकि उन्हें शिक्षकों के शिकायत संबंधी सूचना प्राप्त हो सके। पटना जिला से संबंधित शिकायत जिला शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध कराएं। आवश्यकता पड़ने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...