अलीगढ़, दिसम्बर 4 -- अलीगढ़ में टप्पल क्षेत्र के गांव जलालपुर में दबिश के दौरान सिपाही को गोली मारने वाले आरोपी 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर शाका को बुधवार देररात पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। इसके पैर में गोली लगी है। इसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई है। आरोपी टप्पल क्षेत्र में फिर से किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। 30 अक्टूबर को जट्टारी निवासी शिवम पर हमले के मामले में नामजद हिस्ट्रीशीटर गांव जलालपुर निवासी ओमप्रकाश उर्फ शाका की तलाश में नौ नवंबर की सुबह थाना टप्पल की दो टीमें गांव पहुंची थीं। एक टीम में बाइक पर दो सिपाही थे, जिन्होंने हिस्ट्रीशीटर को दबोच लिया। वह अपने साथी निशांत के साथ था। लेकिन, शाका पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए खुद को छुड़ाकर भाग गया था। इसमें आरक्षी चालक देव दीक्षित को गर्दन व पेट में दो गोलियां...