चम्पावत, नवम्बर 24 -- चम्पावत, संवाददाता। गुरु तेगबहादुर सिंह की जयंती के अवकाश स्थगित करने का आदेश रविवार देर रात आया। इस वजह से सोमवार को बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाए। शासन ने सोमवार को गुरु तेगबहादुर सिंह की जयंती के अवकाश को स्थगित करने का आदेश रविवार देर रात जारी किया। इससे पूर्व सोमवार को अवकाश का आदेश दिया था। ये आदेश जिले में सर्कुलेट हो गया था। देर रात आदेश आने से सोमवार को बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे। रविवार देर रात जारी आदेश के अनुसार सोमवार के बजाय मंगलवार को अवकाश की बात कही गई थी। इसकी जानकारी अधिकांश लोगों को सोमवार तक नहीं हो सकी। इस कारण सोमवार को कम संख्या बच्चे स्कूलों में पहुंचे। हालांकि स्कूल, कॉलेज में प्रधानाचार्य और शिक्षक जरूर पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...