देवघर, मई 22 -- देवघर, प्रतिनिधि। देवघर और आसपास के क्षेत्रों में देर रात अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज देवघर सदर अस्पताल में किया जा रहा है। मृतकों में एक युवक बिहार के पटना का रहने वाला था, जबकि दूसरा मृतक दुमका जिले का निवासी बताया गया है। पहली दुर्घटना देवघर जिले के एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जहां एक मैजिक मालवाहक वाहन खड़े ट्रक में जा टकराया। बताया जा रहा है कि वाहन चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिससे वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और सामने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मालवाहक वाहन चला रहा 25 वर्षीय राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई...