रुडकी, अगस्त 10 -- शनिवार देर रात किसी ने मोहल्ला नई मंडी के एक घर में ईंट पत्थर फेंक दिए। घर के मालिक ने परिजनों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने वालों की तलाश की लेकिन वहां कोई नहीं मिला, जिसके बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला नई मंडी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार रात को उनके मकान की छत पर किसी के होने की आहट सुनाई दी। इसके बाद उसने अपने परिजनों को उठाया और छत पर कौन है यह देखने के लिए घर के आंगन में आ गए। आरोप है कि उन्हें आता देख छत पर मौजूद अज्ञात लोगों ने आंगन में ईंट पत्थर फैंकने शुरु कर दिए। गनीमत रही की हमले में किसी परिजन को चोट नहीं आई है। इसके बाद उन्होंने आरोपियों की खूब तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद ...