सिमडेगा, जून 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले का प्रभार संभालने के बाद डीसी कंचन सिंह लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है। बिजली विभाग की लगातार शिकायत सुनने के बाद डीसी कंचन सिंह रविवार की रात अचानक बिजली विभाग के कार्यालय पहुंची। डीसी ने विभाग के ईई मनीष चंद्र पुर्ती से जिले में बिजली की अनियमित आपूर्ति, बार बार बिजली कट करने, खराब ट्रांसफार्मर को मरम्मत करने आदि के संबंध में जानकारी ली। डीसी ने ईई को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के संकल्पों के अनुसार निर्वाध रुप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए्। उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बदार्शत नहीं की जाएगी। इधर डीसी के उक्त कार्रवाई के बाद लोगों ने डीसी के प्रति अभार व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि बार बार बिजली कट की समस्या से लोग परेशान थे। इधर लोगों ने कहा कि जिले की पहली...