शामली, सितम्बर 24 -- भारतीय विद्यार्थी संगम द्वारा सोवमार देर रात्रि श्रीराम बारात का भव्य स्वागत किया गया। साथ ही बडा बाजार स्थित लाख वालों के घेर में भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें पहुंचे सैकडों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धर्मलाभ उठाया। शहर के श्री मंदिर हनुमान धाम हनुमान टीला पर चल रहे श्रीराम लीला महोत्सव में देर रात्रि भगवान श्रीराम की बारात निकाली गई। श्रीराम बारात मंदिर हनुमान धाम से प्रारंभ होकर बडा बाजार पहुंची, जहां लाख वालों घेर पर श्रीराम बारात का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाद समारोह हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा की और धर्मलाभ उठाया। श्री रामचंद्र को माता जानकी ने जयमाला पहनाकर सोयांबर रचा एवं पुष्प वर्षा की। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक अरविन्द...