शामली, दिसम्बर 1 -- शहर के गांधी चौक स्थित फ्रूट की दुकान में देर रात्रि अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देर रात्रि दुकान से काला धुआ और आग की लपटते निकलती देख आसपास मौजूद लोगों ने मामले की सूचना दुकान मालिक को दी। दमकल विभाग की टीम ने घंटों प्रयास कर आग पर काबू पाया, लेकिन आग लगने से दुकान में रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया। शहर के पंजाबी कालोनी निवासी गगन पुत्र सतनात की शहर के गांधी चौक में लावली फ्रेश फ्रूट के नाम से फलों की दुकान है। बताया जाता है कि गगन देर रात्रि करीब 8 बजे दुकान बंद कर घर गय था। जब वह सो रहा था तो रात्रि करीब 12 बजे उसको दुकान के पडौसियों ने फोन कर सूचना दी कि दुकान से काला धुआ और आग की लटपते निकल रही है। सूचना पर गगन व उसका भाई विशाल मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को जानकारी दी। दमकल विभाग की टीम मौके पर पर ...