बागपत, जून 16 -- रविवार की सुबह तेज हवाओं संग बारिश से नगर की मुख्य लाइन में फाल्ट आ गया। इससे पूरे नगर की विद्युत सप्लाई ठप हो गई। सुबह तक शहर अंधेरे में डूबा रहा। इस भीषण गर्मी में लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में ज्यादातर हाईटेंशन लाइन कई स्थानों पर पेड़ों के बीच से होकर गुजर रही है। मामूली हवा और आंधी में लाइन पेंड़ो से टकरा जाती है। जिससे लाइन में फाल्ट हो जाता है और लाइन ब्रेकडाउन में चली जाती है। आए दिन नगर क्षेत्र की आपूर्ति बाधित हो जाती है। रविवार की सुबह करीब दो बजे भी ऐसा ही हुआ, जब तेज हवाओं संग शुरू हुई बारिश से लाइनों में जगह-जगह ब्रेकडाउन हो गया। पूरी रात शहर की विद्युत सप्लाई ठप रही, जिससे पूरी रात लोगों को अंधेरे में काटना पड़ा। विद्युत विभाग की टीम बारिश रुकने के बाद लाइनों को ठीक करने में जुट गए। सु...