ललितपुर, नवम्बर 4 -- सोमवार देर रात्रि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से शहर का भ्रमण करके न केवल अतिक्रमण की हकीकत को परखा बल्कि सुरक्षा व्यवस्था का भी बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मातहतों को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना कोतवाली सदर क्षेत्र में निर्धारित स्थानों पर लगे पिकेट व डायल-112 पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पैदल गश्त करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और दो व चार पहिया वाहनों की चेकिंग करके वाहन चालकों को हेलमेट पहनने तथा सीटबेल्ट लगाने आदि के संबंध में जागरूक किया। इस मौके पर व्यपारीगणों व आम जनमानस से संवाद कर रोड पर अवैध अतिक्रमण स्वेच्छा से हटाने के लिए कहा। व्यापारियों ने दोनों अधिकारियों को सहयोग का आश...