छपरा, दिसम्बर 20 -- छपरा ,हमारे संवाददाता। सारण जिले में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार की देर रात सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने पहलेजा थाना के जेपी सेतु चेक पोस्ट का निरीक्षण किया।औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर की जा रही वाहन जांच व निगरानी व्यवस्था का गहन अवलोकन किया गया। मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों से ड्यूटी की जानकारी प्राप्त कर उन्हें सतर्कता, मुस्तैदी एवं अनुशासन के साथ कर्तव्य निर्वहन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसएसपी ने वाहन जांच को प्रभावी बनाने, संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने और सीमावर्ती व संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि देर रात्रि गश्ती और चेकिंग में किसी प्रकार की लापरवाही बर्...