नई दिल्ली, मार्च 18 -- इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग को लेकर लगातार इनोवेशन हो रहे हैं। खासकर देश की लीडिंग कंपनी BYD इस मामले में खुद को दूसरों से काफी ऊपर ले जा रही है। अब कंपनी ने एक ऐसा चार्जिंग प्लेटफॉर्म तैयार कर लिया है जो महज 5 मिनट में 400Km की रेंज देने के लिए तैयार हो जाता है। दरअसल, इस चीनी कंपनी ने शेनझेन में अपने हेडक्वार्टर में आयोजित एक लाइव स्ट्रीम इवेंट में इस प्लेटफॉर्म का ऐलान किया। कंपनी के संस्थापक वांग चुआनफू ने बताया कि ये सुपर ई-प्लेटफॉर्म है। BYD का सुपर ई-प्लेटफॉर्म चीन में इलेक्ट्रिक कारों को दिए जा रहे बढ़ते प्रोत्साहन का एक संकेत भी है।1 सेकंड में 1Km से ज्यादा रेंज के लिए चार्ज यह नया चार्जिंग प्लेटफॉर्म 1000 kW (1 MW) की तेज चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे कार 5 मिनट के चार्ज पर 400 किमी (249 मील) तक की यात्...