नई दिल्ली, मई 12 -- क्लासिक लीजेंड्स (Classic Legends) इस महीने यानी 15, मई को भारत में अपडेटेड येज्दी एडवेंचर को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार थी। हालांकि, मौजूदा स्थिति को देखते हुए ब्रांड ने अगली सूचना तक लॉन्च को स्थगित करने का फैसला किया है। घरेलू ब्रांड का कहना है कि 'अपनी सेना के साथ खड़े रहना और एकजुटता दिखाना हमारी जिम्मेदारी है' और यह कदम मौजूदा प्राथमिकताओं के सम्मान में उठाया गया है। उम्मीद की जा रही है कि बाइक का लॉन्च अगले महीने होगा। यह भी पढ़ें- आ गई ट्रॉयम्फ की नई बाइक, 5 साल की वारंटी, 1 साल का रोडसाइड असिस्टेंस भी मिलेगाग्राहकों को मिलेगा नया डिजाइन नए 2025 एडिशन में ग्राहकों को नया डिजाइन, बेहतर परफॉरमेंस और ज्यादा फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इस अपडेट में येज्दी एडवेंचर के इंजन को OBD2B कंप्लायंस मिलने की संभावना है।...