वाराणसी, दिसम्बर 9 -- बाबतपुर (वाराणसी), संवाददाता। लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से सोमवार को इंडिगो एयरलाइंस की 21 में से छह उड़ानें ऑपरेशनल कारणों से रद्द रही, जबकि शेष उड़ानों में भी देरी देखने को मिली। इससे यात्रियों की यात्रा बाधित हुई और कई को वापसी टिकट कैंसिल करनी पड़ी। पिछले पांच दिनों से लगातार इंडिगो की उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। सोमवार को केवल 15 विमानों का संचालन हो पाया, जिनमें से कई निर्धारित समय से विलंबित थीं। उदाहरण के तौर पर पुणे-वाराणसी की उड़ान 45 मिनट और बेंगलुरु-वाराणसी की उड़ान एक घंटे की देरी से एयरपोर्ट पर पहुंची। यात्रियों ने एयरलाइंस की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि ऑपरेशनल कारणों का हवाला देकर उड़ानें रद्द करने और विलंबित संचालन से आर्थिक नुकसान के साथ-साथ यात्रा की योजना भी प्रभावित हो रही है। इं...