सहारनपुर, दिसम्बर 19 -- भारतीय किसान यूनियन पथिक की मासिक बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि गन्ने के देरी से भुगतान पर अधिकारी ब्याज का मिलना सुनिश्चित करें। कहा जिले में चीनी मिलों पर किसानों का करोडों रुपये का बकाया है जिसे शुगर मिल मालिक दबाए बैठे हैं और किसान परेशान है जिसे ब्याज सहित शीघ्र दिलवाए व घटतौली पर लगाम कसे। कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि जिले के प्राईवेट हॉस्पिटलों में डाक्टरों द्वारा मंहगी दवाईया लिखी जा रही है तथा एक्सरे व अन्य जांच उनके खुद के लैब पर या उनके बताए अनुसार करानी पडती है। भाकियू पथिक ने मांग की है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर कानूनी कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में भाकियू पथिक ने एमएसपी न्यूनतम समर्थन मूल्य लिखित कानून बनाने, 60 वर्ष के किसानों व मजदूरों को 5 हजार ...