फरीदाबाद, सितम्बर 15 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। अग्रवाल पब्लिक स्कूल मेन बाजार में सोमवार की सुबह उस समय हंगामा हो गया, जब प्री-एग्जाम देने वाले छात्रों को स्कूल के गेट के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। इससे गुस्साए करीब 50 छात्रों ने स्कूल के सामने रोड़ जाम कर दिया। छात्रों ने ट्रैक्टर पर बैठकर और आसपास खड़े होकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। जाम लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने स्कूल के प्रबंधन से बात की। उसके बाद परीक्षा में प्रवेश मिलने के आश्वासन के बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ। सोशल मीडिया पर छात्रों की वीडियो भी वायरल हुई। ---- पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया छात्रों के रोड जाम करने वाली सूचना जंगल मर आग की तरह फैली। सोशल मीडिया पर भी ख़बरें चलीं। काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके छात्रों को शांत...