नोएडा, जुलाई 14 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नॉलेज पार्क स्थित एक निजी कॉलेज पर छात्रों ने परीक्षा में शामिल नहीं होने देने का आरोप लगाया है। छात्रों का आरोप है कि सुबह हुई बारिश व जाम के कारण उन्हें केंद्र पर आने में देर हो गई। थोड़ी देर होने के कारण उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया। इस संबंध में छात्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रबंधन पर तमाम आरोप लगाए हैं। छात्रों का कहना है कि सेमेस्टर परीक्षा के लिए केसीसी कॉलेज के छात्रों का सेंटर जीएल बजाज कॉलेज आया है। एक छात्र का कहना है कि परीक्षा के लिए जाने के दौरान एक्सीडेंट हो गया था। हाथ और पैर में चोट लगी, साथ ही बारिश भी हो रही थी। पांच मिनट देरी से पहुंचने पर कॉलेज के प्रवेश द्वार पर खड़े सुरक्षाकर्मियों से प्रवेश देने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने प्रवेश नहीं दिया। सुरक्षाक...