नोएडा, जून 2 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने समय से दफ्तर न आने पर सोमवार को 35 अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की। उनका एक दिन का वेतन रोककर स्पष्टीकरण मांगा गया। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को समय से दफ्तर आने के लिए पूर्व में कई बार निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद उनके समय से दफ्तर नहीं आने की शिकायतें मिल रहीं थीं। इससे प्राधिकरण में कामकाज के लिए आने वाले लोगों को दिक्कतें हो रही थीं। इसी को देखते हुए सोमवार को आवासीय, सामान्य प्रशासन, ग्रुप हाउसिंग आदि विभागों की सुबह की हाजिरी से संबंधित रिपोर्ट मंगाई गई। रिपोर्ट के जरिए सामने आया कि करीब 35 अधिकारी-कर्मचारी सुबह तय समय पर दफ्तर नहीं आए। इसको देखते हुए इन पर सख्ती बरतने का निर्णय लिया गया। सीईओ ने ...