प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 27 -- उदयपुर, हिन्दुस्तान संवाद। चार दिन पूर्व हमले में घायल प्रधान पुत्र नरसिंह बहादुर सिंह की सोमवार शाम लखनऊ में मौत के बाद रात करीब 10 बजे शव गांव पहुंचा तो परिजन बिलख पड़े। ग्रामीणों की भीड़ दरवाजे पर पहुंच गई। मृतक की पत्नी दीपा दोनों बेटे जतिन, नितिन, भाई देवनारायण उर्फ मिंटू, ग्राम प्रधान मां कमला देवी रोते रोते अचेत हो जा रहे थे। मंगलवार सुबह एसपी से फोन पर बातचीत के बाद परिजनों ने गांव के बाग में अंतिम संस्कार कर दिया। उदयपुर थाना के नरवल गांव में 23 मई की रात जेसीबी से तालाब खोदने का विरोध करने वालों ने ग्राम प्रधान कमला देवी के घर हमला कर परिवार लोगों घायल कर दिया था। लखनऊ में भर्ती एक बेटे नरसिंह बहादुर सिंह की सोमवार शाम लखनऊ में मौत हो गई थी। जानकारी पर गम्भीर रूप से घायल मृतक का बेटा नितिन घर आ गया। रात...