सीतामढ़ी, जुलाई 5 -- परसौनी। प्रखंड के देमा पंचायत अंतर्गत मुसहरी वार्ड नंबर एक में शुक्रवार की शाम अगलगी की घटना में दो गरीब परिवारों का आशियाना पूरी तरह राख हो गया। घटना शाम करीब 4 बजे खाना बनाने के दौरान घटी है। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते गेना पासवान और लालबाबू पासवान के फूस के घर जलकर पूरी तरह राख हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लगी और हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने के बाद घर में रखे कपड़े, बर्तन, अनाज, मवेशियों का बाड़ा, दस्तावेज, पासबुक समेत हजारों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। दोनों परिवार के लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले, लेकिन घर में रखा सारा सामान जल गया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सू...