जहानाबाद, दिसम्बर 3 -- काको, निज संवाददाता। अपराधियों और वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भेलाबर पुलिस ने बुधवार को देबराज बिगहा गांव में छापेमारी कर फायरिंग के एक पुराने मामले के फरार आरोपी श्यामनंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी रंजीत कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले के दौरान फायरिंग करने का गंभीर मामला दर्ज था। घटना के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था, जिसके कारण उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि श्यामनंदन यादव अपने घर पर देखा गया है। सूचना की पुष्टि के बाद टीम ने तुरंत छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...