नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- SSC Exam News: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने अपनी आगामी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षाओं (CBT) को लेकर उम्मीदवारों को सख्त चेतावनी दी है। आयोग ने कहा है कि किसी भी तरह की नकल, फर्जीवाड़ा या अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने पर उम्मीदवारों के खिलाफ पब्लिक एग्ज़ामिनेशन (प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स) एक्ट, 2024 (PEA Act, 2024) के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।SSC की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी आयोग ने दोहराया कि उसकी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है और किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाए जाने पर उम्मीदवार न केवल परीक्षा से बाहर होंगे, बल्कि लंबे समय तक डिबार (प्रतिबंधित) भी किए जा सकते हैं।किन गड़बड़ियों पर रहेगी SSC की नजर एसएससी ने उन गड़बड़ियों की लिस्ट भी जारी की है जिन पर उसकी नजर रहेगीपरीक्षा नोड पर रिमोट कंट्रोल की कोशिशरजिस्ट्रेशन या परीक्षा के दौरान ...