रांची, जनवरी 15 -- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी स्कूलों में शुरू हो चुकी है। इस समय प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रहीं हैं। जैसे ही प्रैक्टिकल संपन्न होगा, फाइनल परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस समय बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार ही स्कूलों में तैयारियां चल रहीं हैं। एक कक्षा में 24 बच्चों को परीक्षा दिलाने के लिहाज से स्कूलों में तैयारी की जा रही है। वहीं, सीसीटीवी कैमरे और प्रश्नपत्रों की सुरक्षा आदि को लेकर भी तैयारी की जा रही है। सीबीएसई के सिटी को-ऑर्डिनेटर सह डीपीएस रांची के प्राचार्य डॉ राम सिंह के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा 14 फरवरी तक पूरी कर लेनी है। इसी हिसाब से 15 फरवरी 2024 से शुरू होनेवाली मुख्य परीक्षा की तैयारी की जा रही है। पूर्व में दी गई गाइडलाइन पर काम

डॉ रा...